दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने शनिवार को कहा कि उनका परिवार और उनकी परवरिश किसी फिल्म का चयन करते समय उन्हें प्रभावित करती हैं। पांच बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं शबाना केरल के 18वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की मुख्य अतिथि के रूप में शुक्रवार को केरल की राजधानी में मौजूद थीं।
यहां शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए शबाना ने फिल्मोत्सव में विश्वभर के बेहतरीन कार्यो के जुटने पर प्रसन्नता जाहिर की।
फिल्मों की सामाजिक जिम्मेदारी के बारे में प्रश्न करने पर आजमी ने कहा कि उनका मानना है कि यह निर्देशक की पसंद पर निर्भर करता है।
आजमी ने कहा, "मेरा परिवार और मैं जिस तरीके से बड़ी हुई यह बात सभी शैलियों में मेरे फिल्मों के चयन को प्रभावित करती है।"
क्या वह मलयालम फिल्में करने में दिलचस्पी रखती हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "अभिनय के दौरान मेरे लिए भाषा को समझना बहुत महत्वपूर्ण है।"
Monday, December 09, 2013 14:51 IST