गायिका श्रेया घोषाल ने गायकी के अपने हुनर से काफी शोहरत हासिल कर ली है, लेकिन अब भी उनकी ख्वाहिशों की सूची लंबी है और वह उन्हें पूरा करने के लिए बेसब्र हैं।
श्रेया ने ट्विटर पर लिखा, "दुनिया भर में घूमने और नए नए काम करने की मेरी ख्वाहिशें बढ़ती जा रही हैं। यह बड़ी भयानक बात है। मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती।" श्रेया ने 'जादू है नशा है' 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' 'राधा' और 'सांस में तेरी' जैसे हिंदी फिल्मों के मशहूर और लोकप्रिय गाने गाए हैं।
Monday, December 09, 2013 14:55 IST