'दावत-ए-इश्क' में निर्माता हबीब फैसल के निर्देशन में काम कर रहे आदित्य रॉय कपूर का कहना है कि हबीब फिल्म जगत के अच्छे निर्माताओं में से एक हैं। आदित्य ने फिल्म में अपनी सह अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की भी तारीफ की। इससे पहले फैसल 'दो दूनी चार' और 'इश्कजादे' में भी काम कर चुके हैं।
आदित्य ने कहा, "हबीब के साथ काम करना खुशी की बात है। वह फिल्म जगत के अच्छे निर्माताओं में से एक हैं। ऐसे निर्माता के साथ काम करने से बहुत बड़ा फर्क पड़ता है।"
उन्होंने आगे कहा, "उनकी सोच और फिल्मों को शूट करने का तरीका अलग है। हमने लखनऊ और हैदराबाद में अपनी फिल्म की बहुत अच्छी शूटिंग की और बाकी शूटिंग मुंबई में होगी।"
परिणीति की तारीफ करते हुए आदित्य ने कहा, "वह मस्त हैं और बहुत सहज हैं। हमने फिल्म की शूटिंग में अच्छा समय बिताया।"
परिणीति, हबीब के साथ 'इश्कजादे' में भी काम कर चुकीं हैं, लेकिन आदित्य के साथ वह पहली बार काम कर रही हैं।
Monday, December 09, 2013 14:56 IST