अभिनेता सैफ अली खान ने फिल्म निर्माता भूषण कुमार को उनकी पत्नी दिव्या खोसला कुमार की बतौर निर्देशक पहली फिल्म के लिए 'यारियां' शीर्षक नि:शुल्क दे दिया। वह कहती हैं कि यह इस अभिनेता-फिल्मकार की दरियादिली है। दिव्या ने आईएएनएस को बताया, "जब भूषण ने पटकथा सुनी तो उन्होंने सोचा कि फिल्म के लिए 'यारियां' शीर्षक ठीक रहेगा लेकिन जब हमने पाया कि यह शीर्षक सैफ अली खान की कंपनी के लिए पहले से पंजीकृत था तब भूषण ने उनसे बात की और बिना कोई शुल्क लिए उन्होंने हमें यह शीर्षक दे दिया। यह सच में उनकी दरियादिली है।"
नवागंतुक कलाकारों को लेकर बनाई गई फिल्म 'यारियां' अगले साल 10 जनवरी को प्रदर्शित होनी है।
इस बीच यह नई-नई निर्देशिका अपनी फिल्म परियोजना का टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस साथ-7' पर प्रचार करने को लेकर उत्साहित हैं। शो के मेजबान सलमान खान हैं।
दिव्या ने कहा, "मैं जानती हूं सलमान और भूषण करीबी दोस्त हैं। मैं खुश हूं कि फिल्म प्रचार के लिए हम 'बिग बॉस' में जा रहे हैं।"
Monday, December 09, 2013 14:57 IST