महानायक अमिताभ बच्चन एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए जब दिवंगत फिल्मकार व्ही. शांताराम के राजकमल स्टूडियो पहुंचे तो यादों में खो गए। बिग बी ने इसी स्टूडियो में अपनी हिट फिल्म 'दीवार' के कुछ महत्वूर्ण दृश्यों की शूटिंग की थी। रविवार की सुबह अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "काम पर हूं। सालों बाद राजकमल स्टूडियो में हूं। महान वी.शांताराम अपनी कृतियों में अभी तक जिंदा हैं।"
71 वर्षीय अमिताभ ने यहां एक रीयल स्टेट कंपनी का विज्ञापन शूट किया। स्टूडियो जाकर वह वर्षो पहले यहां की गई शूटिंग की यादों में खो गए।
1975 की अपनी सफल फिल्म के बारे में उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "राजकमल स्टूडियो.. इसी जगह पर दीवार की शूटिंग की यादें हैं..'दीवार' की लड़ाई, मंदिर में 'खुश तो बहुत..' और मौत का दृश्य। 'मेरे पास मां है' दृश्य।"
Monday, December 09, 2013 14:59 IST