अभिनेत्री अभी तक अपनी फ़िल्म '2 स्टेटस' की शूटिंग में व्यस्त थी, जिसकी शूटिंग अब ख़त्म हो चुकी है। लेकिन फ़िल्म की शूट के बाद आलिया काफी भावुक हो गई और उन्होंने अपने अकाउंट से ट्वीट कर अपना दुःख व्यक्त किया। जिसके बाद उनके पिता ने आलिया के ट्वीट के उत्तर में उन्हें साहस देने की कोशिश की है।
आलिया ने ट्वीट किया है, '2 स्टेटस' के आखिरी दो दिन काफी खूबसूरत और रोमांचक हो गये है। अनन्या स्वामीनाथन खेल ना याद आएगा। बहुत ही भावुक दिन है।"
वहीं उनके डैड महेश भट्ट आलिया को यह कह कर साहस देते है कि मेरा अनुभव कहता है कि जब एक फ़िल्म के ऊपर एक आदर्श अभिनेता रोता है और फ़िल्म निर्माता मुस्कुराता है तो फ़िल्म हिट होती है।
फिल्म में एक तमिल अयंगर लड़की के रूप में नजर आएंगी, यह फ़िल्म चेतन भगत के नोवल '2 स्टेट्स द स्टोरी ऑफ़ माय मेरिज' पर आधारित है।
आलिया ने पोस्ट किया है कि, वैसे मुझे लगता है कि मैं आज भी वैसे ही रो दूंगी जैसे मैं हमेशा रोती हूँ।
अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म एक पंजाबी लड़के की कहानी है जो एक तमिल लड़की के प्यार में पड जाता है, और इसके बाद दोनों के बीच में सांस्कृतिक संघर्ष आता है।
Monday, December 09, 2013 17:53 IST