अतुल अग्निहोत्री जो सलमान खान को अपना लकी चार्म मानते है, वह अपनी आगामी फ़िल्म 'ओह तेरी' का ट्रेलर भी सलमान की फ़िल्म 'जय हो' के साथ ही रीलिज का रहे है।
अभिनेता से निर्देशक बने अतुल ने अभी तक जिन फिल्मों का निर्देशन किया है, उनमें से 'दिल ने जिसे अपना कहा' और 'हेलो' जैसी फ़िल्में उन्होंने सलमान के साथ की थी। वो बात अलग है कि दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम नहीं कर सकी थी। हालंकि जब वह अपनी एक और फ़िल्म 'बॉडीगार्ड' के साथ एक बार फिर से सलमान के साथ इक्कट्ठे हुए तो इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया मुकाम बनाया।
अतुल कहते है, हम जल्द ही फ़िल्म का प्रोमोशन शुरू कर देंगे। लेकिन पहले प्रोमोशन सलमान की जय हो से शुरू होगा। अतुल की फ़िल्म 'ओह तेरी' में सलमान ने कैमियो किया है।
वह कहते है, 'ओह तेरी' का ट्रेलर सलमान की फ़िल्म 'जय हो' के साथ ही जोड़कर किया जाएगा। यह फ़िल्म 7 मार्च को प्रदर्शित होगी।
साथ ही मैं फ़िल्म के ट्रेलर के लिए दर्शकों की प्रतिक्रियां को देखकर बहुत खुश हूँ।
उनकी इस फ़िल्म में अनुपम खेर, मनोज पाहवा, मन्दिर बेदी, सारा जेन डायस और बिलाल अमरोही ने अभिनय किया है। कथित तौर पर यह एक राजनीतिक पर व्यंग पर आधारित फ़िल्म है, जिसे उमेश बिष्ट द्वारा निर्देशित किया गया है। हालाँकि इसके लिए अभी सलमान के दृश्यों को शूट किया जाना बाकी है। जिसके लिए अतुल का कहना है, उनके पास काफी समय बचा है।
अग्निहोत्री कहते है, हाँ हमें सलमान की सहायता की जरुरत है। हम बहुत जल्दी ही फ़िल्म के लिए शूट कर लेंगे। हो सकता कि ये इसी महीने हो जाए। हमारे पास फ़िल्म की रिलीज के लिए अभी काफी समय पड़ा है।
Monday, December 09, 2013 17:55 IST