अब से पहले अडल्ट कॉमेडी फ़िल्म 'ग्रैंड मस्ती' में अंतिम बार नजर आई कायनात अरोड़ा को एक न्यू-इयर-इवनिंग में परफॉर्म करने के लिए 30 लाख रूपये का प्रस्ताव दिया गया है।
अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र का कहना है कि कायनात को देश और विदेश से इस तरह के प्रस्ताव आ रहे है।
वह यूएस की एक डील को हाँ कहने ही वाली थी कि इस से पहले कोलकाता की एक इवेंट कंपनी उन्हें 30 लाख रूपये देने के लिए तैयार हो गई। इसी के चलते उन्होंने तुरंत उन्हें हाँ कह दी।
कहा जाता है कि इस से पहले भी, वह देश-विदेश में नवरात्री के दौरान अपनी परफॉर्मेंस दे चुकी है। लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि उन्हें इतना अच्छा प्रस्ताव मिला है।
इस बारे में कायनात कहती है, "मैंने कोलकाता में परफॉर्म किया है, और तब भी शो हॉउसफुल रहा था। इसीलिए मैं दोबारा से इस शहर में काम करने के लिए तैयार हूँ। लेकिन इस से ज्यादा मैं अपनी पर्फोर्मांस के बारे में नहीं बोल सकती।
Monday, December 09, 2013 17:58 IST