निर्देशक इम्तियाज अली की आगामी फिल्म 'हाईवे' की ताजातरीन कड़ी 'हाईवे डायरीज' छह राज्यों में फिल्माई गई है। यह कश्मीर में फिल्म कर्मीदल की गतिविधियां प्रस्तुत करती है। हाईवे डायरीज की ताजातरीन कड़ी का शीर्षक 'सांग्स ऑफ द वैली' है। इसमें निर्देशक लोक गायिका बेगम जान और उनके समूह के साथ दिखते हैं।
कश्मीर में अरु घाटी में अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा अभिनीत फिल्म 'हाईवे' की शूटिंग के दौरान वह इनके संगीत में तल्लीन दिखे।
एक बयान में अली ने कहा, "यद्यपि यह फिल्म के किरदार वीरा के साथ व्यापक रूप से जुड़ना चाहिए, साथ ही साथ यह उस समय, जगह और उसके संगीत के बारे में होना चाहिए।"
साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में देश के विभिन्न प्रदेशों के प्राकृतिक दृश्य कैद हैं। फिल्मदल जम्मू, दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में पहले ही शूटिंग कर चुका है और इसे दर्शकों के सामने अगले साल 21 फरवरी को लाएगा।
Tuesday, December 10, 2013 14:56 IST