अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म '2 स्टैट्स' की शूटिंग पूरी होने के बाद जज्बाती हो गई हैं। पिता-फिल्मकार महेश भट्ट ने मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें दिलासा देने की कोशिश की। आलिया ने रविवार को ट्वीट किया, "2 स्टैट्स' की शूटिंग का आखिरी दिन! यह खूबसूरत और रोमांचक रहा। अनन्या स्वामीनाथन के किरदार की कमी खलेगी। आज बहुत भावुक हूं।"
उनकी इस पोस्ट पर पिता महेश भट्ट ने यह कहते हुए प्रोत्साहित किया, "मेरा अनुभव कहता है कि जब फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर एक प्रमुख कलाकार रोता है तो फिल्मकार मुस्कुराता है। इसका मतलब आपकी फिल्म सफल है।"
फिल्म में आलिया तमिल लड़की की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म चेतन के उपन्यास '2 स्टैट्स : द स्टोरी ऑफ माइ मैरिज' पर आधारित है।
अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "आशा करती हूं कि आज रोऊं जैसा कि मैं हमेशा करती हूं।"
Tuesday, December 10, 2013 15:00 IST