खुद के खर्च पर चेन्नई फिल्मोत्सव में जाएंगे आमिर

Wednesday, December 11, 2013 14:30 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड के चहेते सितारे आमिर खान गुरुवार को 11वें चेन्नई फिल्मोत्सव (सीआईएफएफ) में भाग लेंगे। तमिलनाडु की राजधानी के इस दौरे का खर्च आमिर खुद ही उठाएंगे। आमिर, महानायक अमिताभ बच्चन के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। पिछले साल अमिताभ भी अपने खर्च पर कार्यक्रम में शरीक हुए थे।

तमिलनाडु सरकार और इंडो सिने एप्रीसिएशन फाउंडेशन के संयोजन से आयोजित फिल्मोत्सव आठ दिन चलेगा।

महोत्सव की संयोजक अभिनेत्री सुहासिनी मणिरत्नम ने आईएएनएस को बताया, "आमिर खान हमारे फिल्मोत्सव (सीआईएफएफ) के उद्घाटन समारोह में आने को सहमत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने खर्च पर अपने सहायकों के साथ वहां पहुंच जाएंगे, हमें उनको सिर्फ यह बताना है कि उन्हें कब, कहां और किस होटल में जाना चाहिए।"

उन्होंने बताया, "मैं तीन साल से आमिर को बुला रही हूं और आखिरकार उन्होंने हमें समय दिया। हमें उनका इशारा भी मिला है कि वह हमारे ऊपर निर्भर नहीं हैं। पिछले साल अमित जी ने भी हमारा सहयोग नहीं लिया था, बल्कि हमारे फिल्मोत्सव के लिए 11 लाख रुपये दान दिए थे।"

इस साल सीआईएफएफ में कांस, बर्लिन और वेनिस में अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सवों के दौरान पुरस्कृत फिल्में दिखाई जाएंगी।

समीक्षकों द्वारा सराही गई इतालवी फिल्म 'ग्रेट ब्यूटी', फ्रांसीसी फिल्म 'यंग एंड द ब्यूटीफुल' और जापानी फिल्म 'लाइक फादर लाइक सन' जैसी फिल्में फिल्मोत्सव का हिस्सा होंगी।

सीआईएफएफ के विशेष प्रतियोगिता अनुभाग के तहत सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा।

महोत्सव के समापन कार्यक्रम में मलयालम अभिनेता मोहनलाल शामिल होंगे। समापन के दिन दक्षिण संगीतकर अनिरुद्ध रविचंद्रन की सजीव प्रस्तुति होगी, जिन्हें अभिताभ बच्चन यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित भी किया जाएगा।
नवनीत उर्फ जीत ने 'दीवानियत' में अपने किरदार से कनेक्शन के बारे में की बात!

स्टार प्लस ने दर्शकों को आकर्षित करने वाली भावनात्मक कहानियों के लिए एक विशिष्ट पहचान बनाई है। यह चैनल अपने बेहतरीन शोज के लिए पॉपुलर है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों को नई सोच के

Tuesday, November 05, 2024
'आई वांट टू टॉक' ट्रेलर: अभिषेक मोटे पेट को लेकर समाज से लड़ते आए नजर!

शूजित सरकार द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का हाल ही में मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ किया है| ट्रेलर वीडियो में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं । इस बार उन्हें पहले

Tuesday, November 05, 2024
फिल्म 'बेबी जॉन' का हाई ऑक्टेन एक्शन टीज़र कट आउट!

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का आखिरकार टीजर कट रिलीज हो गया है और यह वह सब कुछ है जिसकी प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे। कलीज़ द्वारा निर्देशित बेबी जॉन एक रोमांचक मसाला पारिवारिक मनोरंजक

Tuesday, November 05, 2024
प्यार, दोस्ती और दुश्मनी की दिलचस्प कहानी है स्टार प्लस न्यू शो 'दीवानियत'!

स्टार प्लस ने आकर्षक और भावनात्मक कहानियों के लिए एक शानदार पहचान बनाई है, जो दर्शकों को हमेशा भाती हैं। यह चैनल अपने शानदार शोज के लिए जाना जाता है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों

Monday, November 04, 2024
सारा अली खान ने केदारनाथ और हिडिम्बा मंदिर में लिया आध्यात्मिक आशीर्वाद!

बॉलीवुड स्टार सारा अली खान ने हाल ही में उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर आध्यात्मिक यात्रा शुरू की। अपनी राजसी सुंदरता और शांत वातावरण के लिए मशहूर, भगवान शिव को समर्पित बारह ज्योतिर्लिंगों में से

Tuesday, October 29, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT