लगता है, कि सनी अब अपनी अडल्ट अभिनेत्री की इमेज से बाहर निकल कर हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय के दम पर करियर बनाना चाहती है। कहा जा रहा है कि सनी को अपनी फ़िल्म के हालिया रिलीज एक दृश्य में बॉडी डबल करने के लिए कहा है।
सूत्रों के अनुसार, "यह दृश्य बहुत कठिन था इसीलिए सनी से इस सीन के लिए बॉडीडबल के लिए कहा था। कथित तौर पर सनी ने इस सीन में अपनी बैक दिखाने से भी इंकार कर दिया। साथ ही एक गाने जिसमें उन्हें स्किन कलर की ड्रेस पहनने के लिए कहा गया था, इसके लिए भी उन्होंने इसे काले या सुनहरी रंग से बदलने के लिए कह दिया।
सूत्र आगे कहते है कि एक वक़्त पे फ़िल्म निर्देशका ने अपना आपा खो दिया और इस मामले में एकता कपूर को हस्तक्षेप के लिए बुलाया।
साथ ही सूत्र का यह भी कहना है कि सनी को लगता है कि फ़िल्म में कुछ ऐसे शॉट्स है, जिसमें स्किन दिखाने की जरुरत ही नहीं है। और सिर्फ अपनी इस तरह की इमेज के चलते वह ऐसा नहीं करना चाहती।
इस बात पर अपनी टिप्पणी के लिए एकता कपूर से बात नहीं हो सकी है। लेकिन उनकी कंपनी के सीईओ का कहना है कि यह पूरी तरह से झूठ है।
Wednesday, December 11, 2013 17:08 IST