दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के 91वें जन्मदिन के जश्न में धर्मेद्र और आशा पारेख सरीखी हस्तियों ने शिरकत की। उनका परिवार और उनके डॉक्टर भी जश्न का हिस्सा बने। इस दिग्गज अभिनेता ने बुधवार को अपना 91वां जन्मदिन मनाया।
हाल में दिलीप कुमार के साथ कभी भी काम करने का अवसर न मिलने का खेद जताने वालीं अभिनेत्री आशा पारेख ने कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो के जन्मदिन के मौके पर अच्छा समय बिताया।
एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि इस जश्न में लेखक सलीम खान और हेलेन भी उपस्थित थीं। वहीं, युवा अभिनेत्रियों में रानी मुखर्जी मौजूद थीं।
'देवदास', 'मधुमति' और 'मुगल-ए-आजम' सरीखी फिल्मों के लिए विख्यात दिलीप कुमार की देखरेख में पिछले दिनों 30 से 40 डॉक्टरों की एक टीम लगी हुई थी।
उन्हें 'ट्रेजिडी किंग' की उपाधि भी दी गई है।
Thursday, December 12, 2013 16:56 IST