अभिनेता फरदीन खान की पत्नी नताशा ने अपनी पहली संतान के रूप में यहां बुधवार को एक बेटी को जन्म दिया। अभिनेता की चचेरी बहन एवं चर्चित ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान अली ने यह खबर ट्विटर पर साझा की और इन नए-नए अभिभावकों को बधाई दी।
फराह ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "खुशखबरी के साथ उठी। मेरे चचेरे भाई फरदीन और उनकी पत्नी नताशा के घर कल (बुधवार) एक प्यारी सी डियानी इसाबेल खान जन्मीं।"
उन्होंने कहा, "प्रभु मेरी छोटी सी भतीजी को अच्छे स्वास्थ्य, धन और खुशियों से नवाजे।"
यह खुशखबरी पिछले साल नताशा का गर्भपात होने के बाद आई है।
दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा वर्ष 2005 में फरदीन के साथ परिणय सूत्र में बंध गई थीं। दिवंगत अभिनेता फिरोज खान के पुत्र फरदीन 'ओम जय जगदीश', 'नो एंट्री' और 'हे बेबी' सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
Friday, December 13, 2013 12:14 IST