आजकल अरशद वारसी, नसीरुद्दीन शाह, माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी की फ़िल्म डेढ़ इश्किया चर्चा में है। लेकिन फ़िल्म के नायक अरसद वारसी अपनी पहली फ़िल्म 'इश्किया' की अभिनेत्री विद्या बालन को बेहद याद कर रहे है और उन्हें फ़िल्म में विद्या की कमी बहुत खल रही है।
वह कहते है कि मैं विद्या को याद कर रहा हूँ, वह प्रशंसनीय है। उन्हें भी इस फ़िल्म में होना चाहिए था। उनके साथ काम करना ज्यादा मजेदार होता।
Friday, December 13, 2013 16:44 IST