डिंपल कहती है कि उन्हें अपने दामाद यानी अक्षय कुमार को कॉमेडी रोल में देखने में बड़ा मजा आता है, वह उन्हें इस तरह के किरदार में बेहद पसंद करती है।
डिंपल कहती है, "मुझे लगता है, कि अक्षय कुमार बहुत अच्छे कलाकार है, बहुत प्यारे है, हमारे बीच में बहुत प्यारे रिश्ते है, जो एक खजाना है।
वह पागल है, और मैं भी हूँ। हम दोनों ने साथ में काफी लंबा सफ़र शुरू किया है और हम दोनों के बीच काफी अच्छे रिश्ते है। मुझे उसका काम पसंद है। मुझे अक्षय की कॉमेडी बहुत पसंद है। वह बहुत अच्छी कॉमेडी करते है। मैं उनकी फ़िल्म देख कर बहुत मनोरंजन करती हूँ।
56 वर्षीय अभिनेत्री डिंपल का कहना है कि वह और अक्षय फ़िल्म के बारे में बातचीत करते है और एक दूसरे को फीडबैक भी देते है। वह कहती है "मैं और अक्षय आपस में मिलकर फिल्मों को लेकर चर्चा करते है। मैं उनसे अपने काम को लेकर बात करती हूँ और उन्हें लगता है कि मुझे और भी काम करना चाहिए। मैं ज्यादा काम नहीं कर रही हूँ, इसीलिए वह मुझे कहते रहते है।
वह कहती है कि मैं अरव को हाथी मेरा साथी में देखना चाहती हूँ। यह वह फ़िल्म में है, जिसमें पहले राजेश खन्ना ने काम किया था। अरव भी फ़िल्म से जुडी हर बात पर मेरे साथ चर्चा करता है।
सिर्फ वहीं मेरी फ़िल्में नहीं देखता है, बल्कि मैं भी उसे 'हाथी मेरे साथी' में देखना चाहती हूँ। मुझे लगता हैं कि उसे भी यह पसंद आएगी। आजकल के बच्चों के लिए आपकों उन्हें बैठाने के लिए उनके साथ बच्चे बनकर इंग्लिश फ़िल्म देखने की जरुरत है।
डिंपल आजकल अपनी फ़िल्म 'व्हाट द फिश' को लेकर चर्चा में है। जो आज ही रिलीज हुई है। डिंपल के अलावा इस फ़िल्म में शीबा शबनम, मनु ऋषि चड्ढा, मनजोत सिंह और आनंद तिवारी ने भी काम किया है।
डिंपल ने हाल ही में अरव और अपने दोस्त ऋषि कपूर के लिए अपनी फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का भी आयोजना किया था। इस बारे में डिंपल कहती है कि मुझे लगता है कि ये दोनों ही अलग-अलग पीढ़ी से जुड़े हुए है और इसीलिए इन दोनों की फ़िल्म के प्रति प्रतिक्रिया देखने लायक होगी।
Friday, December 13, 2013 16:50 IST