40 करोड़ की लगत से बनी फ़िल्म ने शुरुआत तो 40-50 प्रतिशत से यानी औसत ही की थी। लेकिन धीरे-धीरे फ़िल्म दर्शकों को थियेटर तक खींचने में कामयाब ही रही है। जिसने अपने पहले ही हफ्ते कुल मिला कर 50 करोड़ की कमाई की है। साथ ही यह इस साल की शाहिद की सबसे ज्यादा कमाई वाली फ़िल्म भी बन गई है।