सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणिति चोपड़ा की आगामी फ़िल्म 'हंसी तो फांसी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें परिणिति और सिद्धार्थ मल्होत्रा की केमिस्ट्री काफी अच्छी जम रही है। फ़िल्म का ट्रेलर काफी मनोरंजक है, साथ ही परिणिति का किरदार खास कर।
ट्रेलर में परिणिति काफी नटखट, मनमौजी, शैतान और चुलबुली लग रही है। विनील मैथ्यू द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है।
Saturday, December 14, 2013 18:29 IST