अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने वर्ष 2007 की फिल्म 'आजा नच ले' के बाद 'डेढ़ इश्किया' से बड़े पर्दे पर वापसी की है। उन्होंने कहा कि उन्हें निर्माता विशाल भारद्वाज और अभिषेक चौबे पर पूरा भरोसा था, इसलिए यह फिल्म स्वीकार कर ली।
वर्ष 2010 में 'इश्किया' को कामयाबी मिलने के बाद निर्देशक चौबे विशाल भारद्वाज के साथ मिलकर 'डेढ़ इश्किया' पेश करने जा रहे हैं।
माधुरी ने आईएएनएस से कहा, "ऐसा नहीं है कि मैंने अच्छी पटकथा के लिए सात साल इंतजार किया। सात साल के अंतराल के मेरे कुछ निजी कारण थे। एक बात यह भी थी मैं यहां नहीं रहती थी। विदेश से यहां आकर काम करना और फिर लौट जाना मेरे लिए बहुत थका देने वाला काम था।"
उन्होंने कहा, "कई कारणों में से एक कारण यह भी था। उस दौरान मैंने कुछ नहीं किया, लेकिन जब मैंने भारत आने और यहां रहने का निर्णय लिया, तब मैंने पटकथाओं को पढ़ने का निश्चय किया और संयोगवश 'डेढ़ इश्किया' की पेशकश आई। मुझे विश्वास था कि विशाल व अभिषेक की टीम अच्छी फिल्में बनाती हैं और मुझे इसका हिस्सा बनना अच्छा लगेगा।"
इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, हुमा कुरेशी और अरशद वारसी माधुरी के साथ हैं।
Monday, December 16, 2013 14:56 IST