इरफान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार

Monday, December 16, 2013 14:57 IST
By Santa Banta News Network
विख्यात भारतीय अभिनेता इरफान को फिल्म 'द लंचबॉक्स' में उनके शानदार अभिनय के लिए दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीआईएफएफ) के 10वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के खिताब से नवाजा गया है। इरफान ने यह पुरस्कार शुक्रवार को मुहर एशियाअफ्रीका फीचर श्रेणी में जीता। जबकि फिल्म के लेखक -निर्देशक रितेश बतरा का 'लंचबॉक्स' की पटकथा के लिए विशेष रूप से उल्लेख किया गया। विश्व प्रसिद्ध भारतीय फिल्मकार शेखर कपूर ने निर्णायक मंडल का नेतृत्व किया।

वहीं, संदीप रॉय ने उनकी बंगाली फिल्म 'श्रीनो बाहु' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता।

डीआईएफएफ अध्यक्ष अब्दुलहमीद जुमा ने कहा कि इस साल साझेपन की भावना साफ झलक रही थी।

उन्होंने कहा, "दस वर्षो के बाद हम प्रदेश और उससे बाहर के फिल्म पेशेवरों और सिनेमा प्रेमी आगंतुक दोनों को ही देख रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "ऐसा महसूस हो रहा है कि बढ़ी हुई अरब फिल्मों के साथ अरब सिनेमा विश्व मंच पर आ चुका है। सर्वाधिक प्रतिष्ठित फिल्मोत्सवों में पुरस्कार जीत रहा है और उन दर्शकों से मुद्रा पा रहा है जिन्होंने कभी क्षेत्र की यात्रा ही नहीं की।"
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
टीवी स्टार सिद्धार्थ और सुमेध करेंगे ITA अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) 2024 की रात पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी थी, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन टेलेंटस का जश्न मनाया गया। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म

Tuesday, December 24, 2024
बिग बी से लेकर अक्षय तक सभी मशहूर हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। अपनी जिंदगी के 90 साल पुरे कर चुके श्याम बेनेगल काफी समय से किडनी की एक जानलेवा

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT