बॉलीवुड अदाकारा और स्टाइल आइकन बिपाशा बसु ने यहां चल रहे इंडिया रिजोर्टवियर फैशन वीक (आईआरएफडब्ल्यू) 2013 में अपनी दोस्त नंदिता महतानी के लिए काली पोशाक की नुमाइश कर शो में जोश भर दिया। शुक्रवार को यहां फैशन उत्सव में अपनी पोशाक की नुमाइश करने वाली बिपाशा दोस्त महतानी का समर्थन करने के लिए आगे की पंक्ति में बैठी हुई थीं।
आगामी छुट्टियों के मौसम के चलते डिजाइनर ने अपने नये कॉकटेल और रिजोर्ट वस्त्र संग्रह का प्रदर्शन किया। इसमें मूंगा, पीले, हरे और गुलाबी रंगों के साथ ही सफेद रंग की विभिन्न शेड्स वाले लिबास हैं।
शिल्पा शेट्टी, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और तबू सरीखी कई बॉलीवुड हस्तियों के लिए परिधान डिजाइन कर चुकीं महतानी ने कहा, "मेरा उद्देश्य भारतीय कसीदाकारी को समकालीन आकार में ढालकर ऐसे परिधान बनाना है जो स्त्रियोचित हों।"
बिपाशा के अलावा भी डिजाइनर के कई दोस्त और ग्राहक उनका उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद थे। इनमें श्रद्धा कपूर, प्रीति जिंटा और हसीना जेठमलानी शामिल हैं।
Monday, December 16, 2013 15:00 IST