शूजित सरकार की फिल्म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' की शूटिंग पूरी हो गई है। अभिनेता अमित साध और तापसी पन्नू अभिनीत यह फिल्म रोमांस एवं हास्य से परिपूर्ण है। अमित रॉय इससे बतौर निर्देशक शुरुआत कर रहे हैं। एक बयान में कहा गया है कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के अंत में शुरू हुई और 10 दिसंबर को पूरी हो गई।
अमित ने कहा, "रनिंग शादी डॉट कॉम' समझदार लोगों के साथ काम करने सरीखा शानदार अनुभव है। मैं आशा करता हूं कि जितना आनंद हमें फिल्म बनाने में आया, उतना ही मजा दर्शकों को देखने में भी आएगा।"
'रनिंग शादी डॉट कॉम' की कहानी एक ऐसी वेबसाइट के ईद-गिर्द घूमती है जो लोगों को घर से भागने और शादी करने में मदद करती है।
आखिरी बार फिल्म 'चश्मे बद्दूर' में दिखीं अभिनेत्री तापसी ने कहा, "हमें शूटिंग शुरू होने और उसके खत्म होने का पता तक नहीं चला। मैं अब बड़े पर्दे पर इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकती। यह विजेता बनने जा रही है।"
फिल्म अगले साल के मध्य में प्रदर्शित होगी।
Monday, December 16, 2013 15:02 IST