अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्म 'धूम 3' के प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। आमिर नहीं मानते कि प्रतिद्वंदी दोस्त नहीं बन सकते। वह अपने समकालीन सलमान खान को न सिर्फ प्यार करते हैं बल्कि यह भी मानते हैं कि सलमान में पूरी फिल्म का दारोमदार अपने ऊपर लेने की क्षमता है।
आमिर ने आईएएनएस से कहा, "मैं नहीं मानता कि प्रतिद्वंदी दोस्त नहीं बन सकते। मैं सलमान पर भरोसा करता हूं और हम बड़े सितारे हैं और मैं चाहता हूं कि हम दोनों अपनी फिल्मों में बेहतर काम करें।"
अपने सहकर्मी की तारीफ करते हुए आमिर ने कहा, "मैं व्यक्तिगत तौर पर महसूस करता हूं कि वह मुझसे बड़े सितारे हैं। उनके अंदर फिल्म को अपने कंधों पर लेने की क्षमता है। मुझे यह कहने में जरा भी हिचक नहीं है क्योंकि यह सच है।"
उन्होंने कहा, "मैं उन्हें प्यार करता हूं।"
आमिर अकेले सलमान की तारीफ नहीं करते हैं। किसी भी अभिनेता द्वार अभिनीत अच्छी फिल्म आमिर को आनंदित करती है।
उन्होंने कहा, "मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं। मैं अच्छा काम करना चाहता हूं लेकिन मुझे इस बात का बुरा नहीं लगता कि कोई और अच्छा कर रहा है। मैं एक दर्शक भी हूं और अच्छा काम देखना पसंद करता हूं। यह मुझे आनंद देता है।"
आमिर की इस साल की आखिरी फिल्म यशराज बैनर तले बनी 'धूम 3' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी। आमिर दिग्गज निर्माता यश चोपड़ा को याद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "यशराज बैनर से मेरा अच्छा संबंध रहा है। मैं यशजी का बहुत सम्मान करता रहा हूं। आज वह हमारे बीच नहीं हैं। मैं सबसे ज्यादा यह कमी महसूस करूंगा कि 'धूम 3' देखने के लिए यशजी हमारे बीच नहीं होंगे।"
विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित 'धूम 3' में कैटरीना कैफ के साथ फिल्म के पहले दो भागों में नजर आ चुके अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी नजर आएंगे।
Monday, December 16, 2013 15:06 IST