बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित को आशा है कि एक न एक दिन वह अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय जरूर करेंगी। माधुरी उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। माधुरी 1998 में आई 'बड़े मियां छोटे मियां' में बिग बी के साथ 'मखना' गाने में नृत्य करते नजर आईं थीं जिसमें उनके साथ गोविंदा भी थे।
माधुरी ने आईएएनएस को बताया, "हमने साथ में लगभग तीन फिल्में की, लेकिन वे कभी आई नहीं। मैं इंतजार कर रही हूं। हो सकता है आगे कुछ काम हो।"
इस समय माधुरी अपनी फिल्म 'डेढ़ इश्किया' के प्रचार में व्यस्त हैं।
माधुरी ने कहा, "यह मस्त है। इस के लिए बहुत ऊर्जा की जरूरत होती है। मुझे नहीं पता कि प्रचार से हमें कितना फायदा मिलेगा, लेकिन हम अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं।"
अभिषेक चौबे निर्देशित 'डेढ़ इश्किया' में नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी और हुमा कुरैशी भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं।
Monday, December 16, 2013 15:07 IST