चर्चित हास्य कलाकार कपिल शर्मा व्यथित महिलाओं और बच्चों की सहायता के लिए दिल्ली में आयोजित एक संगीत समारोह में प्रस्तुति देंगे।
सोमवार को होने वाला संगीत समारोह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित किया गया है।
कपिल ने स्पष्ट किया है कि उनका कोई राजनीतिक जुड़ाव नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अनुराग के मित्र होने की वजह से समारोह का हिस्सा हैं।
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के निर्माता और मेजबान कपिल ने कहा, "सबसे जरूरी बात यह एक अच्छी वजह के लिए है। हालांकि, अगर लोग इसमें कोई राजनीतिक प्रासंगिकता देखते हैं तो मैं क्या कर सकता हूं? मैं आलोचना की वजह से अपनी जिंदगी जीने का तरीका तो नहीं छोड़ सकता।"
उन्होंने कहा, "मैं हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहता हूं। लेकिन जानता हूं कि हर कोई मेरे बारे में मेरे तरीके से महसूस नहीं करता।"
सीएनएन-आईबीएन के लिए इंडियन ऑफ द ईयर (मनोरंजन) का बेहतर उम्मीदवार कौन है? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "जब मैंने फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और 'द लंचबॉक्स' की टीम के साथ 'इंडियन ऑफ द ईयर' के लिए अपना नाम देखा था तो मैं हक्का-बक्का रह गया। मैंने इन लोगों के नाम के साथ अपने नाम का उल्लेख होने की उम्मीद नहीं की थी।"
कपिल ने कहा, "अच्छा लगता है। लेकिन इसने मेरे कंधों पर और जिम्मेदारी डाल दी है। मुझे लगातार हंसी पैदा करनी होगी। यह आसान नहीं है। हम अपने कार्यक्रम में मनोरंजन के नए साधनों का परिचय देने की कोशिश कर रहे हैं।"
Monday, December 16, 2013 15:08 IST