यश राज फिल्म्स बैनर की फिल्म 'गुंडे' दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीआईएफएफ) के दशवार्षिक संस्करण में दर्शकों को लुभाने में सफल रही। फिल्म के लांच के मौके पर फिल्म के कलाकार रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ ही निर्देशक अली अब्बास जफर भी मौजूद थे। ट्रेलर का लांच 'इन कंवर्सेशन विद गुंडे' सत्र में फिल्म कलाकार और निर्देशक के बीच फिल्म निर्माण के बारे में बातचीत द्वारा हुआ।
फिल्म की झलक जोरदार संवादों और मारधाड़पूर्ण दृश्यों के बीच कलाकारों के गंवई रूप की स्पष्ट झलक देती है। प्रियंका एक शिष्ट किन्तु अनगढ़ कैबरे नृत्यांगना के रूप में इस त्रिकोणकीय प्रेम कहानी में अपना स्पष्ट प्रभाव छोड़ती दिखीं।
फिल्म 1970 के दशक के सबसे अस्थिर समय के दौरान के कोलकाता पर आधारित है। फिल्म दोस्ती का बदलता रूप दिखाती है।
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित 'गुंडे' 14 फरवरी, 2014 को प्रदर्शित होगी।
Monday, December 16, 2013 15:10 IST