बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की इस साल की सबसे सफल अभिनेत्री के तौर पर पेश किए जाने से काफी खुश हैं। दीपिका ने सहयोग के लिए अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। दीपिका की चार फिल्मों 'रेस 2', 'ये जवानी है दीवानी', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' ने लगातार जबर्दस्त सफलता पाई है।
गुरुवार को श्यामक डावर के नृत्य कार्यक्रम 'सेलकोथ' में दीपिका ने संवाददाताओं से कहा, "साल 2013 मेरे लिए बहुत अच्छा रहा। इस साल मेरी जिंदगी में बहुत कुछ हुआ।"
2007 में 'ओम शांति ओम' के साथ बॉलीवुड में अपना आगाज करने वाली दीपिका आगे कहती हैं, "लेकिन मुझे लगता है कि मेरी सफलता से ज्यादा यह हर उस व्यक्ति के लिए खुशी मनाने का समय है जिसने मुझे सहयोग दिया। मेरे सारे प्रशंसक और हर वह व्यक्ति जिसने मुझे उत्साहित किया और जो लोग सालों से मेरे सफर का हिस्सा हैं।"
दीपिका की पिछली फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' न सिर्फ सौ करोड़ी क्लब में शामिल हुई बल्कि फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनके तालमेल को भी सराहा गया।
Monday, December 16, 2013 15:16 IST