'धूम-3' के ट्रेलर में आमिर के चेहरे पर एक मास्क दिखाइ दे रहा है। लेकिन आज कल ये मास्क एक और जगह दिख रहा है, और वह है यशराज का मुंबई के अँधेरी परिसर में। जहाँ आने-जाने वाले लोग पिछले कुछ दिनों से इसे देख रहे है।
पिछले कुछ दिनों से, अँधेरी में यशराज परिसर में एक बड़ा सा जोकर का मुखौटा देखा जा रहा है। प्रोडक्शन हाउस ने अपने लोगो को मुखौटे के जरिये प्रस्तुत किया है।
साथ ही यह वहीँ मुखौटा है, जिसे फ़िल्म में आमिर ने अपने चेहरे पर प्रयोग किया है। ख़बरों के अनुसार धूम-3 पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी। क्योंकि वे भारतीय फिल्मों को वहाँ प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं दे रहे है।
Tuesday, December 17, 2013 14:31 IST