किंग खान और फरहान अख्तर अब एक साथ एक ही फ़िल्म 'रईस' में दिखने जा रहे है। निर्माता-निर्देशक राहुल ढोलकिया की इस फ़िल्म में
शाहरुख जहां शराब तस्कर की भूमिका निभा रहे हैं, वही फरहान पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे।
वैसे तो शाहरुख और फरहान एक दूसरे के साथ सिने-स्क्रीन पर पहली बार दिखेंगे, लेकिन फिर भी दोनों एक दूसरे से अच्छे से वाकिफ है, क्योंकि दोनों 'डॉन' और 'डॉन-2' में साथ काम कर चुके है, जिसमें शाहरुख अभिनेता थे और इनका निर्देशन फरहान ने किया था।
इसकी जानकारी मीडिया को देते हुए ढोलकिया कहते है, इस फ़िल्म की शुरुआत अगले साल से शुरू होगी। जिसमें शाहरुख एक शराब तस्कर, और फरहना पुलिस अधिकारी है, और यह एक बेहद मनोरंजक फ़िल्म होगी।
Tuesday, December 17, 2013 14:32 IST