सनी लियोन को कपिल ने अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में आने से मना कर दिया है।
सनी लियोन आजकल अपनी फ़िल्म 'जैक पॉट' के प्रोमोशन में व्यस्त है। इसी सिलसिले में वह 'बिग बॉस-7' में भी गई थी। जहाँ अरमान और तनीषा ने सनी से दूरी बना कर रखी। वहीं अब खबर है कि कपिल ने तो सनी ने अपने शो में आने से ही मना कर दिया।
"कहते है कि भूतकाल में किये कर्म पीछा नहीं छोड़ते" ये कहावत सनी लियोन के साथ भी साक्षात हो रही है। भले ही वह बॉलीवुड की कुछ फ़िल्में हथियाने में कामयाब हो गई हो, लेकिन अभी भी उन्हें इंडस्ट्री में पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया गया है।
Tuesday, December 17, 2013 14:36 IST