अरमान को जमानत मिल गई है, और अब वह वापिस शो में पहुंच गये है। अरमान को सोमवार की रात 11 बजे गिरफ्तार सोफिया की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था।
कलर्स के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन-7' में अब तक एक से बढ़ कर एक पंगे हुए है, जिन्हे देख कर दर्शकों ने दातों तले ऊँगली दबा ली थी। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जिसमें किसी प्रतिभागी को इस तरह से शो के बीच में से गिरफ्तार किया गया हो। यह 'बिग बॉस' के अब तक के इतिहास की सबसे चौकाने वाली घटना है।
ज्ञात हो तो अरमान के खिलाफ सोफिया हयात ने अपने साथ किये दुर्व्यवहार के कारण उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी। खैर अब अरमान को जमानत पर छोड़ दिया गया है।
Tuesday, December 17, 2013 17:00 IST