फिल्म निर्माता सुभाष घई ने स्पष्ट किया है कि भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित उनकी आने वाली फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन नहीं हैं। घई ने बताया कि उन्होंने बिग बी से संपर्क किया था, लेकिन वह पूर्व प्रतिबद्धताओं में व्यस्त थे। 71 वर्षीय बच्चन को इस फिल्म में पाकिस्तानी वकील का किरदार निभाना था।
एक बयान में घई ने कहा, "हमने उनसे संपर्क किया था, लेकिन पटकथा पढ़ने के बाद उन्होंने हमें बताया कि वह एक अन्य फिल्म में भी वकील का किरदार निभा रहे हैं और उसके लिए पहले से ही हां कर चुके हैं। हालांकि, मुझे उनके जैसे दिग्गज के साथ काम करना अच्छा लगता, लेकिन वह इस फिल्म में वकील का किरदार निभाने के लिए राजी नहीं हुए।"
निर्माता उस अभिनेता की खोज में हैं, जो इस किरदार में सटीक बैठे।
उन्होंने कहा, "हम अभी भी इस किरदार के लिए अन्य अभिनेताओं से बात कर रहे हैं और जल्द ही हम उपयुक्त नाम घोषित करेंगे।"
ईश्वर सिंह निर्देशित इस फिल्म में अनुराग सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगे।
Wednesday, December 18, 2013 15:10 IST