टेलीविजन के जरिए फिल्मों का प्रचार करना इस समय चलन में है और 'क्वीन' के निर्माता भी इससे अलग नहीं हैं। इसी सिलसिले में फिल्म की मुख्य कलाकार कंगना रनौत नृत्य रियलिटी शो 'बूगी वूगी' में थिरकती नजर आएंगी। एक बयान के मुताबिक, कंगना शो में न सिर्फ नृत्य करेंगी, बल्कि वह अन्य प्रतिभागियों के साथ भी नजर आएंगी।
यह एपिसोड सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शनिवार और रविवार को प्रसारित होगा।
कंगना इससे पहले 'रज्जो' में नजर आई थीं। इस फिल्म को हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ठंडी प्रतिक्रिया मिली थी।
Wednesday, December 18, 2013 15:14 IST