अरमान कोहली को सोफिया हयात को गाली देने की शिकायत पर सोमवार की शाम को 'बिग बॉस' के घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन इसके बाद मंगलवार को उन्हे जमानत भी मिल गई थी।
सोफिया हयात के द्वारा सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद अरमान पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 324, 509, 506, और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोफिया ने अरमान पर आरोप लगाया है कि 'बिग बॉस' के घर में उन पर वुडन मोप से हमला किया गया था। इसके बाद लोनावला पुलिस ने 'बिग बॉस-7' के घर में जाकर वह फुटेज हांसिल की और अरमान को गिरफ्तार कर लिया। अब अरमान कोहली को लेकर जांच पड़ताल चल रही है।
वहीं अब इन सब बातों से परेशान आरामन के पिता राजकुमार कोहली ने सोफिया के खिलाफ मानहानि का दावा करते हुए मुकदमा चलाने की बात कही है। वह अब अरमान के बाहर आने का इन्तजार कर रहे है। वह कहते है, "मैंने पहले ही अपने वकील के पास कागजात जमा करा दिए है, और मैं अब मैं सोफिया के खिलाफ मुकदमा दायर करने जा रहा हूँ। मैं निश्चित तौर पर सोफिया के खिलाफ मुकदमा दायर करूँगा।
वहीं जब उनसे अरमान के जल्दी गुस्सा आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'जरा भी नहीं' अरमान बहुत ही आदर्श इंसान है। वह ऐसा नहीं है, लेकिन 'बिग बॉस' में उसे उकसाया जा रहा है। और अगर आप लगातार किसी को उकसाते है तो वह चिढ जाएगा और उस पर प्रतिक्रिया करेगा ही। यह इंसान की फितरत होती है। साथ ही जिस तरह से वह व्यवहार करती है, उस से तो लोगों को चिढ़ना ही चाहिए।
वहीं अरमान और तनीषा के बीच बढ़ती नजदीकियों को के बारे में उन्होंने कहा कि मैं लगातार शो को देख रहा हूँ। लेकिन जब तक वे बाहर नहीं आ जाते और मैं अरमान से नहीं मिल लेता और उसके साथ इस बारे में बात नहीं कर लेता तब तक मैं इस बारे में कुछ नाह कह सकता। उसकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और वह बहुत ही भावुक इंसान है। अगर कोई उसे उकसाएगा तो वह प्रतिक्रिया दो देगा ही।