अभिषेक ने इसी फ़िल्म से अपनी सबसे बड़ी सफलता की शुरुआत की थी, और वह इसके हर भाग का हिस्सा रहे है। जबकि अमीर खान और कैट इसमें पहली बार अभिनय कर रहे है। फ़िल्म लेकिन इस बार फ़िल्म को सिर्फ आमिर के नाम से ही जाना जा रहा है, इस पर अभिषेक बच्चन का कहना है कि मैं फ़िल्म का हीरो हूँ, और मुझे इस से कोई दूर नहीं कर सकता।
बिलकुल, मैं इसका समर्थन करता हूँ। अगर ऐसी कुछ इवेंट है, जिनमें उन्हें लगता है कि मेरी जरुरत नहीं है, तो मैं इसमें क्या कर सकता हूँ। क्या मुझे इसके लिए दुखी होना चाहिए। मैं इन चीजों के बारे में नहीं सोचता।
आमिर खान जो फ़िल्म में विलेन का किरदार निभा रहे है, लगता है कि प्रोमोशन के मामले में 'कम में ज्यादा' पर काम कर रहे है। साथ ही अभिषेक भी इस बात को स्वीकार करते है, उनका मानना है कि 'धूम-3' अपने आप में एक फ्रेंचाइज है।
अभिषेक कहते है, "मुझे लगता है कि यह मामला दर मामला मायने रखता है। 'धूम' जैसी फ़िल्म में किसी अभिनेता की जरूरत नहीं है। इसे आमिर की जरुरत नही है, उदय की जरुरत नहीं है और मेरी भी जरुरत नहीं है। 'धूम' अपने आप में एक फ्रेंचाइज हो चुकी है। आप इसमें किसी न्यूकमर को ले लीजिए यह तब भी हिट ही जाएगी।"
इस बार आमिर पर इतना ज्यादा ध्यान दिए जाने की वजह से अभिषेक बच्चन नजरअंदाज महसूस नहीं कर रहे है वह फ़िल्म में लगातार काम करने वाले अभिनेता है। वह कहते है कि मैं साइडलाइन क्यों महसूस करूँ मैं फ़िल्म में हूँ और आप मुझे बाहर नहीं निकल सकते।
दर्शक इस बात की परवाह नहीं करते कि फ़िल्म किसकी है। 'अमर अकबर एंथनी' अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी, जिसमें मेरे डैड, विनोद महरा, ऋषि कपूर और दूसरे बड़े अभिनेता थे, और यह सभी की फ़िल्म थी। वहीँ वह अपनी फ़िल्म 'धूम' के बारे में कहते हैं कि यह उनकी पहली सफल फ़िल्म थी, जिस से उन्हें बहुत अच्छे दोस्त मिले।
अभिषेक कहते है, "जब हमने 'धूम' शुरू की थी तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह इतनी बड़ी हिट होने वाली है। इस बार हम कुछ नया करने की कोशिश कर रहे थे। मुझे याद है कि आदि उस समय एक्शन शैली में फिर से कुछ नया करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चलो अबकी बार इसे कुछ और कूल और जवान बनाते है, इसमें और बाइक और कुछ अच्छे गाने रखते है। किसी को भी नहीं पता था कि इसका ऐसा सीक्वल भी बनने जा रहा है।
इस फ़िल्म के सीक्वल में काम करना हमेशा ही बेहद मनोरंजक रहा है। जब उदय चोपड़ा ने कहा कि 'धूम-3' एक अभिनेता के तौर पर उनकी आखिरी फ़िल्म होगी। तो अभिषेक ने कहा कि वह उन्हें फ़िल्म के चौथे भाग के लिए भी मन लेंगे।
अभिषेक ने आगे कहा कि उदय ने कुछ समय से अपने पर प्रतिबंध लगा दिया था। 2010 में उदय ने 'एलए' जाकर अभिनेता से निर्माता बनने का फैसला किया था। लेकिन अब वह सिर्फ 'धूम-3' में ही काम कर रहे है, क्योंकि उनका अली का यह चरित्र फ़िल्म के दिल के बहुत करीब है। अगर फ़िल्म का चौथा भाग बनता है तो उसमें भी उदय को काम करना ही पड़ेगा।