तरुण तेजपाल ​की हरकत से आमिर खान भी है सकते में

Thursday, December 19, 2013 14:29 IST
By Santa Banta News Network
तहलका के पूर्व संपादक ​ तरुण तेजपाल ​​के ऊपर लगे महिला ​यौन उत्पीड़न​ के मामले में काफी समय तक चुप्पी साधने के बाद अब आमिर खान ने भी उन के इस कृत्य पर अपना तीखा निशाना साधा है। ​ आमिर कहते है, कि मैं तेजपाल को जानता हूँ और मैं सोच भी नहीं सकता था कि वो ऐसा कर भी सकते है।

​​ तेजपाल की इस हरकत से आहत, आमिर कहते है कि ​आमिर खान ने यहां कहा कि इस मामले में जो कुछ हुआ, उससे मुझे बड़ी निराशा हुई है। मैं तरूण को जानता हूं और मैं वाकई इस बात से विचलित हूं कि उन्होंने ऐसा किया होगा। यह बहुत दुखद है। लड़की जिस भी स्थिति से गुजर रही है, उसमें मेरी संवेदना उसके साथ है। मैं समझता हूं कि हम सभी को उसके समर्थन में खड़ा रहना चाहिए। ​

​ ​पूरे प्रकरण को भली भांति जानने के बाद आमिर कहते है कि ​ यह बहुत दुखद है। ऐसे वक्त में मैं युवती के साथ हूं और लोगों को भी उसका समर्थन करना चाहिए। न केवल इस केस में बल्कि दूसरे मामलों में भी लड़कियों के साथ दुष्कर्म या यौन उत्पीड़न की घटना बेहद दर्दनाक होती है। ​ साथ ही वह यह भी कहते है कि समाज को महिलाओं के प्रति अपने रवैये को बदलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस से लेकर न्यायपालिका तक को अपना कर्तव्य निभाना होगा। ​

​ ​आमिर आगे कहते है कि सिर्फ इसी मामले में नहीं, बल्कि अन्य मामले में भी ​लड़कियों के साथ होने वाले इस तरह के जघन्य अपराध किसी के लिए भी बेहद भयावह है। ऐसे में मैं हमेशा ही लड़की के पक्ष में खड़ा रहूंगा। इस बारे में दिमाग में कोई सवाल है ही नहीं। ​

​ ​ अभिनेता ने कहा कि जब भी यौन उत्पीड़न होता है या बलात्कार होता है, महिला की गलती नहीं होती। जिसने यह अपराध किया, उसे अपराध बोध होना चाहिए न कि पीड़िता को। समाज को महिलाओं के बारे अपना दृष्टिकोण बदलना चाहिए, जब भी ऐसी घटना हो, तो उसे महिला को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए या यह सवाल नहीं करना चाहिए कि उसने क्या पहन रखा था, वह वहां गयी ही क्यों। ​

​​ ​साथ ही वह यह भी कहते है कि ऐसी हरकतों के लिए सिनेमा को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। ​वह कहते है कि मेरे हिसाब से बलात्कार एक हिंसक कृत्य है।
सलमा हायेक ने 58 साल की उम्र में स्पोर्ट्स स्विमसूट फोटोशूट में हॉट लुक से फैन्स को हैरान किया!

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सलमा हायेक उम्र बढ़ने का मतलब फिर से परिभाषित कर रही हैं। 58 साल की उम्र में, अभिनेत्री ने

Wednesday, May 14, 2025
पूनम पांडे के बोल्ड ग्लैमरस लुक ने फिर किया सोशल मीडिया को हैंग|

सोश्ल मीडिया सनसनी पूनम पांडे हमेशा ही अपनी हॉट और सेक्सी फोटो, वीडियो के द्वारा फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का

Wednesday, May 14, 2025
अदिति शर्मा की ग्रैंड एंट्री से स्टार प्लस के शो 'जादू तेरी नज़र' में आएगा बड़ा ट्विस्ट!

स्टार प्लस के सुपरनैचुरल सागा 'जादू तेरी नज़र: डायन का मौसम' में अब एक और शानदार कलाकार, अदिति शर्मा, की एंट्री हो

Wednesday, May 14, 2025
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही!

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही

Wednesday, May 14, 2025
खाली लिफाफा फिल्म - संदीप मलिक द्वारा सभी माताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि!

फिल्म निर्माता, लेखक और संगीतकार संदीप मलिक बड़े पर्दे पर एक ऐसी कहानी लाने जा रहे हैं जो सीधे दिल से निकलती

Wednesday, May 14, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT