तेजपाल की इस हरकत से आहत, आमिर कहते है कि आमिर खान ने यहां कहा कि इस मामले में जो कुछ हुआ, उससे मुझे बड़ी निराशा हुई है। मैं तरूण को जानता हूं और मैं वाकई इस बात से विचलित हूं कि उन्होंने ऐसा किया होगा। यह बहुत दुखद है। लड़की जिस भी स्थिति से गुजर रही है, उसमें मेरी संवेदना उसके साथ है। मैं समझता हूं कि हम सभी को उसके समर्थन में खड़ा रहना चाहिए।
पूरे प्रकरण को भली भांति जानने के बाद आमिर कहते है कि यह बहुत दुखद है। ऐसे वक्त में मैं युवती के साथ हूं और लोगों को भी उसका समर्थन करना चाहिए। न केवल इस केस में बल्कि दूसरे मामलों में भी लड़कियों के साथ दुष्कर्म या यौन उत्पीड़न की घटना बेहद दर्दनाक होती है। साथ ही वह यह भी कहते है कि समाज को महिलाओं के प्रति अपने रवैये को बदलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस से लेकर न्यायपालिका तक को अपना कर्तव्य निभाना होगा।
आमिर आगे कहते है कि सिर्फ इसी मामले में नहीं, बल्कि अन्य मामले में भी लड़कियों के साथ होने वाले इस तरह के जघन्य अपराध किसी के लिए भी बेहद भयावह है। ऐसे में मैं हमेशा ही लड़की के पक्ष में खड़ा रहूंगा। इस बारे में दिमाग में कोई सवाल है ही नहीं।
अभिनेता ने कहा कि जब भी यौन उत्पीड़न होता है या बलात्कार होता है, महिला की गलती नहीं होती। जिसने यह अपराध किया, उसे अपराध बोध होना चाहिए न कि पीड़िता को। समाज को महिलाओं के बारे अपना दृष्टिकोण बदलना चाहिए, जब भी ऐसी घटना हो, तो उसे महिला को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए या यह सवाल नहीं करना चाहिए कि उसने क्या पहन रखा था, वह वहां गयी ही क्यों।
साथ ही वह यह भी कहते है कि ऐसी हरकतों के लिए सिनेमा को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। वह कहते है कि मेरे हिसाब से बलात्कार एक हिंसक कृत्य है।