अभिनेता अनुपम खेर को अपनी नासाज तबीयत के चलते शूटिंग रद्द कर दी है, जो उन्हें अच्छा नहीं लगता है। अनुपम इन दिनों मौसमी बीमारियों की चपेट में हैं। शूटिंग क्यों रद्द की, इस बारे में समझाने के लिए उन्होंने ट्विटर को चुना।
अनुपम ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "मैंने बीमार होने पर शायद ही कभी शूटिंग रद्द की है। आज वैसा ही एक दिन है। क्या मुझे बुरा या बहुत बुरा महसूस करना चाहिए? मेरे प्रति विनम्र रहें।"
'अ वेंज्डे' और 'स्पेशल 26' सरीखी फिल्मों के लिए विख्यात अनुपम जल्द ही हास्य से परिपूर्ण फिल्म 'टोटल सियापा' में पत्नी किरण खेर के साथ नजर आएंगे।
Thursday, December 19, 2013 14:32 IST