संगीतकार ए.आर.रहमान ने कहा है कि अपने काम की व्यस्त दिनचर्या के बावजूद उन्होंने इम्तियाज अली की 'हाईवे' के लिए समय निकाला, क्योंकि उन्हें 'रॉकस्टार' में इम्तियाज के साथ काम करने में मजा आया था। रहमान दो बार ऑस्कर जीत चुके हैं। रहमान ने अपने फेसबुक के आधिकारिक पेज पर लिखा, "मैं तब बहुत-सी परियोजनाओं में व्यस्त था, जब इम्तियाज ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं 'हाईवे' के संगीत पर काम कर सकता हूं। मैंने उनसे कहा कि मेरे पास समय नहीं है लेकिन मैं इसके लिए समय निकालूंगा। हमने 'रॉकस्टार' में काम करते समय बहुत आनंद उठाया था और मुझे पता था कि 'हाईवे' के साथ यह यात्रा जारी रखनी चाहिए।"
आलिया भट्ट और रणदीप हूडा अभिनीत 'हाईवे' अगले साल 21 फरवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी।
रहमान इस समय विभिन्न भाषाओं की सात अन्य परियोजनाओं- तमिल में 'एइ', 'कोचादाइयां', 'सत्तेंद्रु मारुधु वानलाइ' और 'काविया थलाइवन', अंग्रेजी में 'द हंड्रेड फूट जर्नी', 'मिलियन डॉलर आर्म' और हिंदी में 'पानी' में व्यस्त हैं।
इम्तियाज की आगामी परियोजना 'विंडो सीट' में भी रहमान उनके साथ काम करेंगे।
Thursday, December 19, 2013 14:32 IST