सूरज बड़जात्या सलमान खान को लेकर अब अपनी अगली फ़िल्म की तैयारी कर रहे है। लेकिन फ़िल्म की हीरोइन तय कर पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। अब से पहले वह इस फ़िल्म के लिए दीपिका और इलियाना को प्रस्ताव भेज चुके है, लेकिन वहाँ कोई बात ना बनने के बाद अब नर्गिस फाकरी को इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
हालाँकि नर्गिस की तरफ से भी अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। हालाँकि निर्माता के पास अभी काफी वक़्त है, क्योंकि फ़िल्म की शूटिंग अगले साल के बीच में जाकर शुरू होगी।
इस बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है, "इस पर अब तक बहुत से नामों पर चर्चा की जा चुकी है। निर्माता इस संबंध में किसी नए चेहरे की तलाश कर रहे थे। इसके बाद उन्हें लगा कि नर्गिस ही अच्छा चुनाव होगा। लेकिन अभी उनकी निर्माताओं को हाँ करनी बाकी है।
कहा जा रहा है कि निर्माता अभी फ़िल्म के प्री-प्रोडक्शन का कार्य ख़त्म करने में व्यस्त है, और उम्मीद है कि जल्द ही वह फ़िल्म की हीरोइन के नाम की भी घोषणा भी कर देंगे।
Thursday, December 19, 2013 18:13 IST