इन दिनों सुजैन और ऋतिक के अलग होने की खबरे जोरों पर है। लेकिन साथ ही इसमें जिस शख्श का नाम लिया जा रहा है वह है, अर्जुन रामपाल चर्चा है कि ऋतिक रोशन और सुजैन के अलगाव की वजहों में से एक वजह अर्जुन और सुजैन की दोस्ती भी है। लेकिन अब सुजैन ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि इस मामले में किसी को दोष मत दो मैं और अर्जुन अच्छे दोस्त है।
सुजैन कहती है कि अर्जुन उनके अच्छे दोस्त है। उनका इसमें कोई मतलब नहीं है। कभी-कभी जिंदगी में कठोर फैसले लेने पड़ते है। लेकिन इसके लिए किसी पर आरोप लगाना ठीक नहीं है।
Thursday, December 19, 2013 18:14 IST