आखिर वही हुआ जिसका शक था। 'धूम-3' के प्रति लोगों के उत्साह और लोकप्रियता को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस फ़िल्म की टिकेट दर भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है, और अब फ़िल्म की लोकप्रियता को देखते हुए इसकी एक टिकेट की कीमत 900 रूपये कर दी गई है।
कहा जा रहा है कि रिलीज हो रही इस फ़िल्म की एक टिकट की कीमत आईमैक्स थिएटर में मॉर्निंग शो के लिए 400 से 600 रुपये और नाइट शो के लिए 700 से 900 रुपये तय की गई है। साथ ही दूसरे मल्टीप्लैक्स थिएयरों में टिकटों की कीमत 300 से 400 रुपये के बीच है।
वहीं अगर अलग-अलग शहरों की बात की जाए तो यह, उनके अनुसार भी कम और ज्यादा है। मुंबई में दिल्ली के मुकाबले टिकट महंगी है, यहां टिकटों की कीमत मल्टीप्लैक्स थिएटरों में 200 से 250 रुपए के बीच है। वहीं कुछ थिएटरों में 500 रुपये प्रति टिकट भी लिए जा रहे है। वहीं चंडीगढ और जयपुर जैसे शहरों में 150 से 400 रुपये के बीच है।
यह फ़िल्म जहाँ भारत में करीब 4 हजार स्क्रीन पर रिलीज होगी, वहीं विदेशों में इसे 700-750 से भी ज्यादा स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।यानी कि कुल मिलाकर यह करीब 4800 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित होगी।
Thursday, December 19, 2013 18:15 IST