ऋतिक और करीना की फ़िल्म 'शुद्धि' के लिए खबर आई थी कि अब इस फ़िल्म में करीना नहीं बल्कि दीपिका होंगी। लेकिन अब इस बात से निर्देशक करण मल्होत्रा ने इंकार करते हुए इन खबरों को सिर्फ अफवाह करार दिया है। वह कहते है कि 'शुद्धि' में दीपिका नहीं बल्कि करीना ही होंगी।
निर्देशक ने कहा कि यह एक ही हीरो-हीरोइन प्रोजेक्ट है, और हीरोइन करीना ही है। करण जौहर की इस फ़िल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और इसके 2015 तक रिलीज होने की संभावना है।
Thursday, December 19, 2013 18:16 IST