यह सच है कि अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने वर्ष 1999 में अपनी शादी के चलते अभिनय की दुनिया से छुट्टी ली थी, लेकिन यह दिग्गज अभिनेत्री अब लौट आई हैं। वह कहती हैं कि यह एक मिथक है कि विवाहिता अभिनेत्रियों को फिल्मोद्योग में काम नहीं मिलता। यहां बातचीत में 'धकधक गर्ल' ने कहा, "मेरा मानना है कि विवाहिताओं को हमेशा फिल्में मिली हैं। शर्मिला टैगोरजी ने शादी के बाद भी काम किया, मीना कुमारी और राखी ने भी शादी के बाद काम किया। यह बात सिर्फ मिथक है जो हमेशा सही नहीं होता।"
अरिन और रायन की मम्मी माधुरी ने कहा, "कुछ अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया, लेकिन शादी के बाद काम न करना उनका स्वयं का निर्णय था।"
माधुरी वर्ष 1999 में भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक श्रीराम नेने से विवाह के बाद डेनवर में जाकर बस गई थीं। वह वर्ष 2011 में भारत लौट आईं और उन्होंने काम की तलाश नहीं करना पड़ा।
माधुरी अब फिल्म 'डेढ़ इश्किया' में दिखेंगी। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को प्रदर्शित होगी।
Saturday, December 21, 2013 13:31 IST