अभिनेत्री नरगिस फाकरी शुक्रवार को होने वाले मिरामार लांज और क्लब एक्सपीरियंस के भव्य उद्घाटन के लिए दुबई रवाना हो गई हैं। नरगिस ने ट्वीट किया, "बहुत उत्सुक हूं। दुबई जा रही हूं। यह शाम मिरामार लांज में बिताने का इंतजार है।"
इस अभिनेत्री ने फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में कदम रखा है। नरगिस की अगली फिल्म 'मैं तेरा हीरो' है। वह 'मद्रास कैफे' में भी अभिनय कर चुकी हैं।
Saturday, December 21, 2013 13:31 IST