बॉलीवुड के बेताज बादशाह बिग बी ने इतने समय तक सिने-जगत पर राज किया है। उनके अभिनय को देखकर बड़े-बड़े फ़िल्मी दिग्गजों ने भी दातों तले ऊँगली दबा ली है। लेकिन फिल्मों के इतिहास में अपना अमूल्य योगदान देने वाले बिग भी आमिर, कैट, अभिषेक और उदय की इस फ़िल्म 'धूम-3' को देख कर दंग रह गये है।
अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि 'धूम-3' एक मंत्र मुग्ध कर देने वाली फ़िल्म है। अभी-अभी मैं 'धूम-3' देख कर आया हूँ, मैं बताने के लिए शब्द ढून्ढ रहा हूँ। 'धूम-3' एक असाधारण फ़िल्म है।"
इतना ही नहीं वह यह भी कहते है कि मैंने अभी 'धूम 3' देखी थी, ' बेहतरीन', और मैं आज रात फिर से इसे देखूंगा। फराह खान ने अभिषेक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभिषेक को आज रिलीज होनी वाली उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं।
Sunday, December 22, 2013 17:17 IST