'धूम-3' की महंगी टिकट के चलते आईमैक्स से ​छात्रों ने बनाई दूरी

Sunday, December 22, 2013 17:19 IST
By Santa Banta News Network
​'धूम-3'​ की लोकप्रियता को देखते हुए इसकी टिकट की कीमत में अप्रत्याशित​ बढ़ोतरी कर दी गई थी। जिसकी आईमैक्स में कीमत 900 रूपये कर दी गई थी। लेकिन एक फ़िल्म के लिए इतनी कीमत को देखते हुए ज्यादातर दर्शक, जिनमे कॉलेज जाने वाले छात्र भी शामिल है, उन्होंने इस से दूरी ही बना कर रखी।

​वहीं दूसरी तरफ फ़िल्म के लिए हद से ज्यादा क्रेज रखने वाले दर्शक आईमैक्स में फ़िल्म देखने गये। वहीं फ़िल्म के रात आईमैक्स के शो भी ही भरे हुए थे। ​

​ ​वहीं ​विल्सन कॉलेज से विज्ञान ​का ​एक छात्र ​ ​​ज़ैद खान ​ जो बंक मार कर फ़िल्म देखने आया था का कहना था कि उसे अपनी योजना में बदलाव करना पड़ा था। ज़ैद कहता है, "मैं आईमैक्स में 'धूम-3' देखने के लिए बहुत उत्साहित था, लेकिन साथ ही मैं 700 रूपये में टिकट नहीं लेना चाहता था।

​ ​​ ​वहीं शहर ​के एक बैंक ​में काम करने ​वाली ​शिखा वर्मा और दुर्गेश जैन​ ने बिना किसी हिचकिचाहट के आईमैक्स का टिकट खरीदा ​। उनका कहना है कि हम तो ​​​फ़िल्म के प्रदर्शित होने का इंतजार ही कर रहे थे​। साथ ही ये भी सच बात है कि हम हर एक फ़िल्म की इतनी महंगी टिकट नहीं खरीदेंगे।

​ ​​ ​वहीं सात आठ और भी ऐसे छात्र थे जो नैयर कॉलेज से 11 बजे का शो देखने आए थे। उनमें से एक दिव्यानी जैन का कहना है कि हम​ की कीमत में सिर्फ एक ही टिकट खरीद सकते है, लेकिन उसी कीमत में हम किसी सामान्य स्क्रीन की दो टिकट खरीद सकते है। ​हालाँकि आईमैक्स में दोपहर तक का शो थोडा फीका ही रहा और उसमें 444 सीट में से केवल 170 सीटें ही फुल थी। मल्टीप्लेक्स से एक ​सूत्र ने ​नाम न छापने की शर्त पर कहा ​ कि टिकट महंगी होने की वजह से केवल कुछ ही ऐसे छात्र थे जो सुबह आईमैक्स में फ़िल्म देखने आए थे। लेकिन शाम को यह पूरा भर गया था। ​ ​यही नहीं कल एक ​सेमिनार में टिकट दर के विवाद पर आमिर खान ने कहा कि 'धूम-3' के टिकट मूल्य भी 'चेन्नई एक्सप्रेस' के जितने ही है। उनमें एक प्रतिशत की भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। शो के सुबह के टिकट का मूल्य 400 से 600 और शाम के शो का मूल्य 700 से 900 रखी गई है। ​वह आगे कहते है, "फर्क सिर्फ इतना ही है कि एक भारतीय फ़िल्म आईमैक्स में रिलीज़ हो रही है, और यहाँ सिर्फ चार-पांच आईमैक्स थियेटर है।"
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
टीवी स्टार सिद्धार्थ और सुमेध करेंगे ITA अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) 2024 की रात पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी थी, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन टेलेंटस का जश्न मनाया गया। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म

Tuesday, December 24, 2024
बिग बी से लेकर अक्षय तक सभी मशहूर हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। अपनी जिंदगी के 90 साल पुरे कर चुके श्याम बेनेगल काफी समय से किडनी की एक जानलेवा

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT