बीते शुक्रवार को कैटरीना कैफ की फ़िल्म 'धूम-3' रिलीज हुई है। इसी की सफलता की कामना के लिए कैट फ़िल्म की रिलीज के एक दिन पहले अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पहुंची। कैट ने दरगाह पर पुष्पांजलि अर्पित करके अपनी फ़िल्म की सफलता और आशीर्वाद माँगा।
इस मौके पर दरगाह के खादिम (पुजारी) ने बताया कि कैट ने इस दौरान दरगाह का दौरा भी किया जिसमें उनके साथ खादिम नाम के पुजारी ज़ियारात के लिए क़ब्र तक उनके साथ गए। आगे वह कहते है कि कैट नियमित रूप से अपनी फिल्में रिलीज़ होने से पहले अजमेर शरीफ का दौरा करती हैं। इस से पहले भी वह 2007 में अपनी फ़िल्म 'नमस्ते लंदन' के दौरान यहाँ आई थी।
Sunday, December 22, 2013 17:22 IST