सल्लू भाई की तबियत कुछ दिनों से कुछ ख़राब चल रही है, और उन्हें बुखार हो गया है। जिसके चलते उन्होंने अपनी कई इवेंट भी छोड़ दी है। यहां तक कि वह शनिवार को भी 'बिग बॉस-7' की शूटिंग के दौरान अस्वस्थ ही दिखे।
एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि रियलिटी शो की शूट को शनिवार और रविवार को लगातार किया जाना था जिसे सलमान ने नहीं छोड़ा। हालाँकि वह इस दौरान लगातार ब्रेक लेते रहे। वहीं वह बार-बार अपने स्टाफ से कह रहे थे कि उन्हें बुखार महसूस हो रहा है।"
हालाँकि सलमान के मैनेजर ने इस बात से इंकार किया है।
शुक्रवार को सलमान अपनी फ़िल्म 'जय हो' के लिए अँधेरी के एक रेस्टॉरेंट में शूट कर रहे थे। हालांकि वह उस दिन के बाद सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) में अनुपस्थित रहे।
सूत्र के अनुसार, "सलमान ने आयोजकों को सूचना दी कि वह सीसीएल में उपस्थित नहीं हो पाएंगे। हालाँकि वह अगले दिन 'बिग बॉस' की शूट के लिए गये। यहाँ तक कि अपनी सेहत के कारण ही वह दीपिका की पार्टी और अपने भाई सोहेल के जन्मदिन की पार्टी में भी उपस्थित नहीं हुए।
Monday, December 23, 2013 14:34 IST