दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि उन्हें फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' पसंद नहीं आई। उन्हें लगता है कि यह फिल्म पूरी तरह बनावटी है। नसीर ने आईएएनएस को बताया, "यह फिल्म पूरी तरह से फर्जी है। इसमें कोई दो राय नहीं कि फरहान ने कड़ी मेहनत की, लेकिन मांसपेशी बना लेना और बाल बढ़ा लेना अभिनय पर कड़ा परिश्रम करना नहीं है।"
उन्होंने कहा, "कम से कम उन्हें मिल्खा जैसा दिखने का प्रयास तो करना चाहिए था। मिल्खा उनसे बहुत खुश हैं और वह सोचते हैं कि यह उनकी जिंदगी थी। उन्होंने सोचा कि वह ऐसे दिखते थे। उनके पास 1960 के ओलंपिक की अपनी तस्वीर नहीं है।"
'भाग मिल्खा भाग' पूर्व एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है। इस साल 5 जुलाई को प्रदर्शित हुई फिल्म में मिल्खा का किरदार फरहान अख्तर ने निभाया। फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई भी की।
नसीरुद्दीन आगे फिल्म 'डेढ़ इश्किया' में दिखेंगे। फिल्म में माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी भी हैं। यह 10 जनवरी को प्रदर्शित होनी है।
Monday, December 23, 2013 14:37 IST