यह साल फिल्मों के की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने के हिसाब से सबसे बहुत महत्वपूर्ण रहा है। इस साल एक के बाद एक हिट फ़िल्में आई है। लेकिन उनमें सबसे ज्यादा 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'कृष-3' और 'धूम-3' का ही बोलबाला रहा है। अब तक 'चेन्नई एक्सप्रेस' के 227 करोड़ का स्कोर बनाने के बाद 'कृष-3' को भी बड़ी उम्मीदों से देखा जा रहा था कि शायद यह, रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहेगी। लेकिन 'कृष-3' '244.92' के ग्राफ तक ही पहुंच पाई।
लेकिन अब जिस तरह से 'धूम-3' 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पीछे छोड़ रही हैं उस से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता हैं कि यह फ़िल्म इस सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो सकती है। जिसके बाद यह व्यापर के मामले में शीर्ष की फ़िल्म बन जाएगी।
इनके अलावा अगर इस साल की दूसरी फिल्मों का जिक्र किया जाए तो उनमें, 'ये जवानी है दीवानी', 'चेन्नई एकसप्रेस', 'ग्रैंडमस्ती', 'रामलीला' और 'रेस-2' 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फ़िल्में है।